कर्नल सोफिया पर विवादित बयान पर विजय शाह की माफी को सुप्रीम कोर्ट ने किया अस्‍वीकार, कहा ये मगरमच्छ के आंसू…

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने उनकी माफी स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया है। विजय शाह के वकील ने फिर से कहा कि उन्होंने माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया है, तो जज ने कहा कि वह वीडियो देखना चाहेंगे। कहीं मगरमच्छ के आंसू तो नहीं हैं।

सोमवार को सुनवाई के दौरान विजय शाह के वकील ने कोर्ट में कहा कि हमने 15 मई के फैसले के खिलाफ दूसरी एसएलपी दाखिल की है और याचिकाकर्ता माफी भी मांग चुके हैं। विजय शाह ने विवादित बयान पर माफी मांगते हुए एक वीडियो जारी किया था। इसपर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘हमने आपका वीडियो मंगवाया है। हम देखना चाहते हैं कि किस तरह की आपने माफी मांगी है। माफी का कोई मतलब होता है। कभी-कभी सिर्फ कार्रवाई से बचने के लिए कोई मगरमच्छ के आंसू भी बहाता है। हम देखेंगे कि आपकी कौन सी माफी है?’ उन्होंने कहा कि हमें ऐसी माफी की जरूरत नहीं। आपने बेकार बयान दिया, आपको पद की गरिमा का ख्याल नहीं। आपको जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी, हम सेना का बहुत सम्मान करते हैं।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘किस तरह की टिप्पणी आपने की पूरी तरह से बिना सोचे-समझे आप उस माफी पर जोर दे रहे हैं। आपको ईमानदारी से प्रयास करने से किसने रोका है? ये न्यायालय की अवमानना नहीं है। आप यहां आए हैं इसलिए माफी मांग रहे हैं, ये है आपका रवैया?’ साथ ही जस्टिस सूर्यकांत ने विजय शाह से कहा, ‘आप एक पब्लिक फिगर हैं, राजनेता हैं। आपको बोलेत समय अपने शब्दों का ख्याल रखना चाहिए। हमें यहां आपका वीडियो दिखाना चाहिए। मीडिया वाले वीडियो की गहराई में नहीं जा रहे हैं। आप वहां मंच पर खड़े थे, जहां आपने इस घटिया भाषा का इस्तेमाल किया, बहुत गंदी भाषा, लेकिन  कुछ ऐसा हुआ कि आप रुक गए। ये सेना के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें बहुत जिम्मेदार होने की जरूरत है।’

यह भी पढ़ें-कर्नल सोफिया पर भाजपा नेता के विवादित बयान पर CJI सख्‍त, फटकार लगाकर कहा मंत्री हैं सिर्फ इसलिए

विजय शाह ने बेंच से कहा, ‘मैं दिल से क्षमा मांगता हूं।’ जज ने माफी स्वीकार करने से इनकार करते हुए वकील से कहा कि आगे की दलील दीजिए। उन्होंने कहा कि मंत्री का आचरण आदर्श होना चाहिए। विजय शाह के वकील ने फिर माफी मांगी तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘फिर आप बाहर जाकर बोलेंगे कि कोर्ट के कहने पर माफी मांगी। आपके बयान को इतने दिन हो गए। पूरे देश मे नाराजगी फैली। अगर आपकी भावना सच्ची होती तो अगर-मगर लगाकर खेद नहीं जताते।

यह भी पढ़ें- कर्नल सोफिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा के मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्‍त करे सरकार: सचिन पायलट