आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 122वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
पीएम मोदी कहा कि केवल सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत के साहस, आत्मनिर्भरता और तकनीकी शक्ति का प्रतीक बताया। मोदी ने कहा हमारे जवानों ने भारत में बने हथियारों और तकनीक के साथ आतंकी ठिकानों को तबाह किया, यह आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है।
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन ने देशभर में देशभक्ति की लहर पैदा की, जहां शहरों, गांवों और कस्बों में तिरंगा यात्राएं निकलीं और युवा सिविल डिफेंस के लिए आगे आए। सोशल मीडिया पर कविताएं, गीत और पेंटिंग्स के जरिए सेना को सम्मान दिया गया। चंडीगढ़ के वीडियो खूब वायरल हुए। बिहार के कटिहार और यूपी के कुशीनगर में कई परिवारों ने नवजात बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा।
इस दौरान नक्सलियों पर हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए पीएम ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव की कहानी साझा की, जहां पहली बार बस पहुंची और लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा, यह गांव, जो कभी माओवादी हिंसा से प्रभावित था, अब बुनियादी सुविधाओं के साथ बदल रहा है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता मिली, जहां 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत परिणाम के साथ जिला शीर्ष पर रहा और 12वीं में छठा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में ब्रह्मोस इंटीग्रेशन सेंटर का उद्घाटन कर बोले राजनाथ सिंह, बहनों का सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों को दिया ऑपरेशन सिंदूर से जवाब
इसके अलावा पीएम ने गुजरात के गिर जंगल में शेरों की आबादी में वृद्धि की खुशी जताई, जो पांच साल में 674 से बढ़कर 891 हो गई। उन्होंने 11 जिलों में 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई गणना की चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, यह सफलता सामुदायिक भागीदारी, उन्नत तकनीक और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का परिणाम है। गुजरात में वन विभाग में महिलाओं की नियुक्ति को भी उन्होंने सराहा।
वहीं मोदी ने ‘ड्रोन दीदी’ पहल की प्रशंसा की, जिसमें महिलाएं खेती में ड्रोन का उपयोग कर रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी में महिलाएं 50 एकड़ जमीन पर ड्रोन से दवा छिड़क रही हैं और ‘स्काई वॉरियर्स’ के नाम से जानी जा रही हैं। ये महिलाएं खेती में क्रांति ला रही हैं।