आरयू वेब टीम। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर देश में हर किसी को डराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही लोगों से अपने ‘जल-जंगल-जमीन’ की रक्षा के लिए लड़ाई में एकजुट रहने की अपील की है।
खड़गे ने कहा कि अगर हमें देश को बचाना है, तो हमें एक होना होगा। भाजपा-आरएसएस को दलितों-आदिवासियों से कोई प्रेम नहीं है। एक तरफ वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। दूसरी तरफ अडानी-अंबानी जैसे लोगों को बुलाकर यहां के जल, जंगल, जमीन दे देते हैं। यहां लाखों पेड़ काटे जा रहे हैं, पर्यावरण तबाह हो रहा है।
यह भी पढ़ें- संविधान बचाओ रैली में बोले खड़गे, खुफिया विफलता के साथ सरकार को लेनी चाहिए पहलगाम हमले में हुई मौतों की जिम्मेदारी
राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘जय जवान-जय किसान-जय संविधान’ शीर्षक से जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में गरीब लोगों को लूटा जा रहा है। खड़गे ने कहा, ”भाजपा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आईटी (आयकर) जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम इससे कभी नहीं डरते। अब भी छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान किया जा रहा है।”
सबको डराना उनकी आदत
राज्यसभा के विपक्ष के नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “वे हमेशा कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। सबको डराना उनकी आदत है। आप तभी जिंदा रहेंगे, जब आप डरेंगे नहीं। अगर हमें अपने जल जंगल जमीन की रक्षा करनी है तो आप सभी को उनके खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना होगा।”
…मोदी गायब है
कांग्रेस सुप्रीमो ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भाषणों में कहते हैं- जब तक ये मोदी है, सब सुरक्षित है, लेकिन असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं है। गरीब परेशान हैं, मोदी गायब हैं। महंगाई बढ़ रही है- मोदी गायब हैं। मणिपुर जल रहा है, मोदी गायब हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है- मोदी गायब हैं जो लोग समस्या सुलझाने के बदले, समस्या देख भाग जाते हैं- हमें उनसे सवाल पूछना चाहिए।
अडानी-अंबानी कर रहें जमीन कब्जा
खड़गे ने दावा किया, ”आज अडानी और अंबानी जैसे लोग यहां आकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। वे खदानों के लिए जंगल में लाखों पेड़ काट रहे हैं। मोदी जी हमारे आदिवासी भाइयों और छत्तीसगढ़ के सभी लोगों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं।”
वहीं आज कांग्रेस प्रमुख ने यह भी पूछा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बार-बार छत्तीसगढ़ क्यों आ रहे हैं? क्या यहां आपका ससुराल है? साथ ही कहा, “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के निर्देशों का पालन करते हैं। अगर वे कहते हैं उठो, तो वह उठ जाते हैं। अगर वे कहते हैं बैठो, तो वह बैठ जाते हैं। यह छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। यह बहुत बड़ा अपमान है।”