युवाओं के दिल-दिमाग में क्रूर मजाक की तरह गूंजता है BJP का दो करोड़ नौकरियों का वादा: खड़गे

नौकरियों का वादा

आरयू वेब टीम। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि भारत के 25 साल से कम उम्र के 42.3 फीसदी स्नातक बेरोजगार हैं और उन्होंने सरकार पर युवाओं को बेरोजगार रखकर उनका भविष्य छीनने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि युवाओं को अब मामलों को अपने हाथों में लेने और अपनी दुर्दशा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है।

एक्स पर एक पोस्ट कर खड़गे ने कहा, “भारत के 25 वर्ष से कम उम्र के 42.3 प्रतिशत स्नातक बेरोजगार हैं। मोदी सरकार ने उन्हें बेरोजगार रखकर उनका भविष्य छीन लिया है।” राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने साझा किया, “प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा हमारे युवाओं के दिल और दिमाग में एक क्रूर मजाक की तरह गूंजता है।”

उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन से लेकर नौकरी पाने तक की प्रक्रिया दैनिक संघर्ष की एक दुखद कहानी है। खड़गे ने कहा, “दुख की बात है कि अपनी विफलता को स्वीकार करने के बजाय, बीजेपी ने इस आसन्न आपदा पर आंखें मूंद ली हैं। ‘अमृत काल’ जैसे वाक्यांशों ने हमारे युवाओं के घावों पर केवल नमक छिड़का है।”

यह भी पढ़ें- श्रीलंका-भूटान से पिछड़ने की रिपोर्ट पर खड़गे ने पीएम मोदी से पूछा, ये कैसा अमृत काल? महंगाई ने बनाया जनता को कंगाल

उन्होंने कहा, “युवाओं को अब मामलों को अपने हाथों में लेने और अपनी दुर्दशा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है। वे बेहतर जानते हैं कि जो सरकार दस वर्षों में रोजगार पैदा नहीं कर सकी, वह कभी ऐसा नहीं कर पाएगी। भविष्य की रक्षा के लिए, इस सरकार को बदलो।’

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के रोजगार मेले पर कांग्रेस का निशाना, खड़गे ने PR समिट बताकर कहा, BJP के झूठ-विश्‍वासघात को पहचान चुके युवा