आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे तीन जवानों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में उस समय हुआ जब जवानों का दल गश्ती ड्यूटी के लिए पहाड़ी मार्ग से गुजर रहा था। पहाड़ों के संकरे और फिसलन भरे रास्ते पर नियंत्रण खो बैठने के कारण गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह वाहन बल की 187वीं बटालियन का था।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। खाई में गिरी गाड़ी से घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ढलान काफी तीखी थी और मौसम भी प्रतिकूल था। 15 घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की एक टीम लगातार उनका इलाज कर रही है।
हादसे के बाद जिला प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर हादसे का असल कारण क्या था, क्या यह ड्राइवर की गलती थी, मौसम का असर था, वाहन की तकनीकी खराबी थी या सड़क की स्थिति खराब थी। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- रामबन में सेना की गाड़ी 700 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन जवान शहीद
वहीं सीआरपीएफ की ओर से मृत जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया गया है। यह हादसा न केवल एक प्रशासनिक मुद्दा है बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत दुखद है। जो जवान देश की रक्षा के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात रहते हैं, उनका इस प्रकार दुर्घटना का शिकार होना चिंता का विषय है।