आरयू वेब टीम। देशभर में थार की बेकाबू स्पीड लोगों की जान ले रही है। आज इसी क्रम में दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। यह घटना राष्ट्रपति भवन से कुछ दूरी पर हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज सुबह सड़क पर पैदल चलने के दौरान तेज रफ्तार थार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना 11 मूर्ति के पास हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
थार में मिली शराब की बोतलें
पुलिस ने मौके से 26 वर्षीय आरोपित चालक को पकड़ लिया। वह अपने दोस्त की थार लेकर चला रहा था और गुड़गांव से शकरपुर की ओर जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि गाड़ी चलाते समय उसकी आंख लग गई थी, जिससे नियंत्रण खो बैठा। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह शराब या नशे के प्रभाव में था या नहीं। वाहन से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी: गलत दिशा से आयी पिकअप ने सड़क किनारे बैठे नौ ग्रामीणें को रौंदा, पांच की मौत
डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को हादसे की सूचना मिली। फोरेंसिक टीम ने वाहन की जांच की और घायल को अस्पताल भेजा गया। पुलिस पीड़ितों की पहचान करने और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच में जुटी है। साथ ही कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि हम पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”