अब दो हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

बम की धमकी
बम की धमकी के बाद परिसर खाली कराती पुलिस।

आरयू वेब टीम। देश के दो उच्च न्यायालयों में शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके चलते दिल्ली से मुंबई तक हड़कंप मच गया और उच्च न्यायालयों को खाली करा लिया गया है। दोनों जगहों पर एक ही दिन में हाई कोर्ट को बम की धमकी मिली। इसकी जानकारी लगते ही हाई कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। दोनों ही कोर्ट में कार्यवाही तुरंत रोक दी गई और सभी को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस और कोर्ट प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दिन में करीब 10:41 बजे महापंजीयक अरुण भारद्वाज को प्राप्त हुआ। इसमें लिखा गया था कि “पवित्र शुक्रवार को पाकिस्तान और तमिलनाडु की मिलीभगत से विस्फोट किए जाएंगे” और दोपहर दो बजे तक परिसर खाली करने की चेतावनी दी गई थी। संदेश में एक मोबाइल नंबर और कथित आइईडी उपकरण का भी जिक्र किया गया है। धमकी में राजनीतिक नेताओं और संगठन आरएसएस से जुड़े आरोप भी शामिल थे। इसमें ये दावा किया गया कि किसी व्यक्ति ने पाकिस्तान की आइएसआई से संपर्क कर पटना 1998 जैसे धमाकों को दोहराने की साजिश रची है।

दह भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

ई-मेल में राजनीतिक दलों पर वंशवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए थे। इसमें कुछ नामों का जिक्र भी था, जैसे सत्यभामा सेंगोट्टायन, और धमकी दी गई थी कि पवित्र शुक्रवार के दोपहर, इस्लामी नमाज के बाद कोर्ट परिसर में विस्फोट किया जाएगा।

कोर्ट ने सभी जजों की उपस्थिति रद्द कर दी और मामलों की नई तारीखें तय की गईं। बम निरोधक दस्ते ने परिसर में तुरंत जांच की। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल टीम ये पता लगाने में जुटी है कि धमकी ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन शामिल है।

यह भी पढ़ें- अब मंडी में अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी