गोमतीनगर स्थित मकान में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ सामान

मकान में लगी आग
मकान में लगी आग बुझाती फायर ब्रिगेड।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर के विशेषखंड इलाके में गुरुवार को एक मकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने देखते ही देखते मकान के पहले और दूसरे तल को अपनी चपेट में ले लिया। आग से उठती लपटें को देख आस -पास के लोगों ने इसकी सूचना गोमतीनगर फायर स्टेशन को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार करीब साढ़े छह बजे गोमतीनगर फायर स्टेशन कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि विशेषखण्ड स्थित एक मकान में आग लग गई है। मकान में रहने वाली बीना अग्रवाल अपने परिवार के साथ यहीं रहती थीं। आग मकान के पहले और दूसरे फ्लोर पर फैल गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के मकानों तक आग पहुंचने का खतरा बन गया। वहीं सूचना पाकर थाना विभूतिखण्ड थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ से इलाके को खाली कराया।

यह भी पढ़ें- फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व में दो फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और तुरंत हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों की ओर से कड़ी मशक्कत के चलते करीब दो घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान आस-पास के मकानों को आग से सुरक्षित रखा गया।

बताया जाता है कि आग की वजह से मकान में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई। टीम की ओर से आग लगने का सही कारण पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें- इंदिरानगर की दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर नष्‍ट