आरयू वेब टीम। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोला। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिप्टी सीएम मुंगेर हत्याकांड के आरोपित हैं। इसके साथ ही उन्होंने सम्राट चौधरी को राजधानी के चर्चित गौतम शिल्पी कांड से भी जोड़ दिया है।
राजधानी पटना में आयोजित एक प्रेसवार्ता में सोमवार को प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी के ऊपर आरोपों की बौछार कर कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हत्या के आरोपित हैं। उन्हें तुरंत पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए। साथ ही प्रशांत किशोर ने मुंगेर जिले के तारापुर में 1995 में कुशवाहा समाज के सात लोगों की हुई हत्या का जिक्र किया। उन्होंने केस नंबर 44/1995 का जिक्र करते हुए राकेश कुमार मौर्य उर्फ सम्राट चौधरी का नाम लिया।
उन्होंने कहा कि 24/4/1995 को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का एडमिट कार्ड जमा किया गया। तब बताया गया कि सम्राट चंद्र मौर्य और इनकी पूरी डिटेल्स है और इनका रिजल्ट फेल है। हत्याकांड में इनका नाम था, लेकिन उनकी जन्मतिथि के अनुसार नाबालिग होने के नाम पर जेल से निकाला गया था। प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि 2020 में सम्राट चौधरी ने अपने चुनाव एफिडेविट में 51 साल उम्र बताई थी। इसके अनुसार 1995 में ये 26 साल के थे, जिसे जेल में रहना चाहिए, वो डिप्टी सीएम बना है।
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला, ‘चतुर नहीं ये आदमी है धूर्त
साथ ही सीएम नीतीश कुमार से अपील की कि उनको बर्खास्त करें नहीं तो हम लोग राज्यपाल से मिलेंगे। किशोर ने कहा कि सम्राट बताए कि जो दस्तावेज दिए हैं, वो सही है या गलत? सम्राट छह हत्या के आरोपित हैं। ये गृह मंत्री के साथ घूम रहे हैं। सम्राट चौधरी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। प्रशांत ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे इस मामले में कोर्ट की मदद लेंगे।




















