आरयू वेब टीम। पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तुरंत पटना सिविल कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। पुलिस ने पटना सिविल कोर्ट में तमाम लोगों को कोर्ट परिषद से बाहर निकाल कर कोर्ट को बंद कर दिया गया। फिलहाल पटना सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा इसकी सूचना पटना सीनियर एसपी को दे दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक धमकी भरा ईमेल कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास आया था, जिसमें कहा गया था कि 16.10. 2025 को सिविल कोर्ट, पटना परिसर में आरडीएक्स आइईडी लगाए गए हैं। इस धमकी के बाद पटना एसएसपी को जानकारी दी गई, जिन्होंने एहतियात के तौर पर परिसर खाली करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें- अब दो हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
धमकी के बाद डॉग स्क्वायड की टीम और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट कैंपस में जांच शुरू की। सुरक्षा एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, धमकी सच है या महज अफवाह।
बता दें कि डेढ़ महीने पहले भी पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज को ईमेल कर धमकी दी गई थी। कहा गया था कि चार जगहों पर आरडीएक्स रखा गया है। उनमें न्यायाधीशों के कमरे और कोर्ट कैंपस को निशाना बनाने की बात कही गई थी। वहीं इस बार मिली धमकी की जांच हो रही है कि क्या इसके पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।