बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एक्टर सतीश शाह
एक्टर सतीश शाह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश शाह ने दुनिया से अलविदा कह दिया है। शनिवार को सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली, आ रही जानकारी के मुताबिक, सतीश शाह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया। मशहूर प्रोड्यूसर और आइएफटीडीए के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने इस बात की पुष्टि की है।

आइएफटीडीए के प्रेसिडेंट अशोक पंडित जानकारी देकर मीडिया को बताया कि सतीश साह का निधन किडनी फेलियर के चलते इस दुनिया को अलविदा कहा है उन्हें दादर शिवाजी पार्क के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। ये इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है।

यह भी पढ़ें- पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, बीमारी से हारी जिंदगी की जंग

सतीश शाह ने अपने करियर की शुरूआत साराभाई बनाम साराभाई, ये जो है जिंदगी जैसे शो और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जुड़वा, हीरो नंबर एक, हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो आदि जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, सतीश शाह का निधन न केवल उद्योग के लिए बल्कि उनके विशाल प्रशंसक के लिए भी एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे एक्टर अच्युत पोतदार, 91 साल की उम्र में निधन