दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली में प्रदूषण

आरयू वेब टीम। दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने से राजधानी के ज्यादातर इलाके पिछले कई दिनों से रेड जोन में हैं। हवा में फैली धुंध और धूल अब साफ तौर पर दिखाई देने लगी है। सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हालात में कोई बड़ा सुधार नहीं दिख रहा है।

गुरुवार सुबह छह बजे लिए गए आंकड़ों के अनुसार, विवेक विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 412 और आनंद विहार का एक्यूआइ 404 रिकॉर्ड किया गया दोनों ही ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं। वहीं, दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआइ 347 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में है। करीब 32 इलाकों में भी एक्यूआइ 300 से 400 के बीच पाया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण, AQI 400 पार

लगातार खराब होती हवा का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। गले में खराश, सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। कई लोग अब एहतियात के तौर पर मास्क पहन रहे हैं और बिना ज़रूरत घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। सबसे अधिक असर बुजुर्गों, बच्चों और सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों पर देखा जा रहा है। वहीं दिल्ली में अब सर्द हवाओं का असर महसूस होने लगा है। सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला और तापमान में गिरावट जारी है।

यह भी पढ़ें- दिवाली के बाद दिल्ली-NCR बनी गैस चैंबर, गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता