आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जान को खतरे वाले बयान के बाद आज योग गुरू बाबा रामदेव ने भी उनकी जान को खतरा बताया है। बाबा ने लोगो से अपील भी कि वह नोटबंदी पर मोदी जी का साथ देने के अलावा उनके सलामती की प्रार्थना करें। सोशल मीडिया पर आये रामदेव के बयान के बाद बहस छिड़ गई है।
रामदेव ने आज शाम अपने ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट किया कि ‘आतंकियों, जग माफियाओं और पॉलिटिकल माफियाओं से मोदी जी के जीवन को खतरा है। सब नोटबंदी में उनका साथ दे और उनकी सलामती की प्रार्थना करें।’ रामदेव के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। बाबा के ट्वीट के लोगों ने उनसे पूछना शुरू कर दिया कि उनको यह जानकारी कहां से मिली, कोई उनको खुलकर राजनीत करने की सलाह दे रहा था तो किसी का तर्क था कि इस तरह कि बात से दुनिया में यही संदेश जाएगा कि भारत में जंगलराज है, यहां प्रधानमंत्री भी सुरक्षित नहीं है। दूसरी ओर रामदेव और मोदी समर्थक ने कहा कि देश कि सवा करोड़ जनता पीएम के साथ हैं और उसके लिए दुआ कर रही है।
बता दे कि हाल ही में गोवा गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जनता हूं, मैने कैसी-कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ली हैं। यह लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़गें, मुझे बर्बाद कर देंगे, लेकिन मै हार नहीं मानूंगा। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद लोग मान रहे थे कि दुनिया में इसका संदेश सही नहीं जाएगा। विपक्ष के नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था कि आखिरकार मोदी की जान कौन लेना चाहता है, लेकिन प्रधानमंत्री और बीजेपी से पहले ही बाबा रामदेव ने मोदी के जानी दुश्मनों के बारें में बता दिया।