आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग ने समूह क में पदोन्नति पाने वाले आधे दर्जन एजुकेशन अफसरों को गुरुवार को नई तैनाती दे दी है। इसमें लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, हरदोई आदि जिलों के बीएसए भी शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश को डायट लखनऊ में उप प्राचार्य, डायट लखनऊ के उप प्राचार्य शिवेंद्र प्रताप सिंह को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, बाराबंकी के बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक झांसी मंडल बनाया है।
यह भी पढ़ें- UP में चार सीनियर IPS अफसरों का तबादला
वहीं गोरखपुर के बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह को डायट हरदोई में उप प्राचार्य, बीएसए पीलीभीती अमित कुमार को डायट कन्नौज में उप प्राचार्य, बीएसए हरदोई विजय प्रताप सिंह को डायट मैनपुरी में उप प्राचार्य बनाया गया है। हालांकि अभी इनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं की गई है।


















