ट्रेनिंग पूरी कर चुके 34 पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती

पहली तैनाती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में ट्रेनिंग पूरी कर चुके 34 पुलिस उपाधीक्षकों को पहली तैनाती मिल गई है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों और पुलिस कमिश्नरेटों में तैनाती दी गई है।

जरी की गई लिस्ट के मुताबिक प्रतिज्ञा सिंह को बांदा जिले में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है, जबकि जयंत यादव को कुशीनगर, अभिषेक कुमार को सीतापुर और दीप शिखा को मैनपुरी में पोस्टिंग मिली है। इसके अलावा शशि प्रकाश मिश्रा को लखनऊ और अपूर्व पांडेय को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में जिम्मेदारी दी गई है।

नई तैनाती के रूप में बसंत सिंह को महाराजगंज जिले में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि संकल्प दीप कुशवाहा को पुलिस उपाधीक्षक एटा, प्रतिज्ञा सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बांदा, नारायण दत्त मिश्र को पुलिस उपाधीक्षक बहराइच, मयंक मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या और ऋतिक कपूर को पुलिस उपाधीक्षक सुल्तानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

साथ ही अभिमन्यु त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक खीरी, पीयूष कुमार पांडे को पुलिस उपाधीक्षक झांसी और क्रिश राजपूत को पुलिस उपाधीक्षक मऊ बनाया गया है। इसी तरह गायत्री यादव को पुलिस उपाधीक्षक मिर्जापुर, मनोज कुमार गंगवार को पुलिस उपाधीक्षक औरैया, सुधीर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मेरठ, जयंत यादव को पुलिस उपाधीक्षक कुशीनगर, रोहिणी यादव को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर, प्रभा पटेल को पुलिस उपाधीक्षक हरदोई और आकृति पटेल को पुलिस उपाधीक्षक पीलीभीत बनाया गया है।

वहीं अभय कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक फतेहगढ़, अभिषेक कुमार को पुलिस उपाधीक्षक सीतापुर, अनुभव राजर्षि को पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर, आकांक्षा गौतम को पुलिस उपाधीक्षक बिजनौर के पद पर तैनात किया गया है। शुभम वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक शाहजहांपुर, अमित कुमार को पुलिस उपाध्यक्ष संत कबीर नगर, देवराज सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बलिया बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- चार आइपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, विजय सिंह मीना को लखनऊ से भेजा गया सीतापुर

इसके अलावा दीप शिखा को पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी, कुलदीप सिंह यादव को पुलिस उपाधीक्षक बस्ती, अवनीश कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक इटावा, शशांक श्रीवास्तव को पुलिस उपाधीक्षक बुलंदशहर, गौरव उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक महोबा, अपूर्व पांडे को पुलिस उपाधीक्षक यूपी-112 लखनऊ, विनी सिंह को पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव बनाया गया है।

इसके साथ शशि प्रकाश मिश्रा को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, हरे कृष्णा शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त आगरा कमिश्नरेट, अरुण पाराशर को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट और अपूर्व पांडे को सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में 23 PPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती