ठंड में शरीर को ड्राई होने से बचाएगा ये मैजिकल ऑयल, ऐसे करें इस्तेमाल

मैजिकल ऑयल

आरयू वेब टीम। कड़ाके की ठंड खुश्क हवाएं स्किन की नेचुरल नमी को छीन लेती हैं। इस वजह से शरीर के कई अंगों जैसे- हाथ, पैर, पीठ में सूखापन तेजी से बढ़ने लगता है, हालांकि स्किन को ड्राइनेस से बचने के लिए लोग मॉइस्चराइजर और सीरम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये बस कुछ समय तक ही असरदार होते हैं। ऐसे में अगर आप अपने शरीर को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं और ड्राइनेस से बचाना चाहते हैं तो इन नेचुरल ऑयल को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।

स्क्वालेन तेल:

जैतून या गन्ने से मिलने वाला स्क्वालेन एक नॉन- कॉमेडोजेनिक, जल्दी एब्जॉर्ब होने वाला तेल है जो ट्रांसएपिडर्मल वॉटर लॉस को रोकता है, जो सर्दियों में स्किन की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। इसका हल्कापन इसे रात में क्रीम के नीचे लगाने के लिए एकदम सही बनाता है। स्क्वालेन की खासियत यह है कि यह ऑयली और सेंसिटिव स्किन सहित सभी स्किन टाइप के लिए एकदम सही है।

आर्गन ऑयल

विटामिन ई और जरूरी फैटी एसिड से भरपूर, आर्गन ऑयल रोमछिद्रों को बंद किए बिना गहराई से पोषण देता है, जिससे यह सर्दियों की स्किनकेयर रूटीन के लिए एक परफेक्ट आइडियल है। आर्गन ऑयल की दो सा तीन बूंदें अपनी हथेलियों के बीच गर्म करें और रात के मॉइस्चराइजर के बाद गीली स्किन पर धीरे से लगाएं।

रोजहिप सीड ऑयल:

एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल विटामिन ए से भरपूर, रोजहिप सीड ऑयल स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है। इसका हल्का टेक्सचर बिना भारीपन के स्किन को पोषण देता है, जिससे यह रात में रिपेयर के लिए पसंदीदा ऑयल बन जाता है। रोज़हिप ऑयल सूखी, सेंसिटिव या असमान स्किन टोन के लिए एकदम सही है।

स्वीट आलमंड ऑयल:

स्वीट आलमंड ऑयल स्किन की जलन और खजुली को शांत करता है। साथ ही स्किन बैरियर को मजबूत करता है और नेचुरल चमक लाता है। बादाम का तेल फैटी एसिड से भरपूर होता है जो शरीर को बेहतरीन नमी देता है। बादाम का तेल चेहरे और शरीर पर, खासकर कोहनी, घुटनों और हाथों पर इस्तेमाल करने के लिए एकदम सही है।

यह भी पढ़ें-  महंगी कोलेजन क्रीम छोड़िए, झुर्रियों के लिए रात में लगा लें ये नेचुरल चीजों से बनी क्रीम

जोजोबा ऑयल:

जोजोबा ऑयल स्किन के नेचुरल सीबम की तरह होता है। जोजोबा तेल बिना चिपचिपापन महसूस कराए, नमी को लॉक करने में मदद करता है। जोजोबा तेल डिहाइड्रेशन को रोकते हुए तेल के प्रोडक्शन को बैलेंस करता है, जिससे यह कॉम्बिनेशन या मुंहासे वाली स्किन के लिए भी सही है।

यह भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए अनार में मिलाएं ये खास चीज, मिलेगी बेदाग त्वचा