UP: 15 जनवरी को रहेगा मकर संक्राति का अवकाश, आदेश जारी

मकर संक्राति

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। यह फैसला एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए जारी किया गया है और यह सभी सरकारी दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों और राज्य द्वारा संचालित संस्थानों पर लागू होगा।

नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य सरकार के सभी विभाग, स्कूल और सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थान बंद रहेंगे। नए आदेश के अनुसार, 15 जनवरी, 2026 को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत पब्लिक हॉलिडे रहेगा। इस दिन राज्य के सभी सरकारी ऑफिस, एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन और बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी मकर संक्रांति त्योहार के मौके पर घोषित की गई है।

यूपी सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन सेक्शन के 17 नवंबर, 2025 के नोटिफिकेशन के अनुसार, साल 2026 के लिए घोषित छुट्टियों की लिस्ट में, मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार, 14 जनवरी को रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे रखा गया था। ये छुट्टी पैराग्राफ-2(II) में रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों की लिस्ट में सीरियल नंबर-2 पर शामिल थी।

यह भी पढ़ें- यूपी के परिषदीय स्‍कूलों की छुट्टी का कैलेंडर जारी, जानें कब-कब रहेंगे बंद

वहीं सरकारी लेवल पर ठीक से विचार-विमर्श के बाद, यह तय किया गया कि रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे के बजाय, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पब्लिक हॉलिडे घोषित किया जाना चाहिए। इसी क्रम में 14 जनवरी के बजाय गुरुवार, 15 जनवरी, 2026 को पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप की जयंती पर हो दो दिन का सार्वजनिक अवकाश, अखिलेश ने उठाई मांग