आरयू वेब टीम।
राज्यसभा की उम्मीदवारी के लेकर आज आम आदमी पार्टी ने तीन नाम फाइनल कर दिए हैं। पार्टी की ओर से एक प्रेसवार्ता कर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने नामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि तीन राज्यसभा सीटों के लिए संजय सिंह, सुशील गुप्ता, नारायण दास गुप्ता का नाम तय किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी के अंदर 18 नामों पर चर्चा हुई, जिनमें 11 नामों पर गंभीरता से चर्चा की गई, लेकिन किसी न किसी कारण से संजय सिंह को छोड़कर किसी अन्य नाम पर सहमति नहीं बन पाई। बैठक में संजय सिंह और कुमार विश्वास को नहीं बुलाया गया था, क्योंकि कुमार विश्वास ने राज्यसभा जाने के लिए दावा ठोका था और संजय सिंह के नाम पर चर्चा होनी थी।
यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव में चौंकाने वाली जीत हासिल कर अब आप ने यूपी में बढ़ाया अपना दायरा
वहीं सुशील गुप्ता के नाम फाइनल करने के जवाब में सिसौदिया ने बताया कि सुशील गुप्ता दिल्ली के बड़े कारोबारी होने के साथ ही कुछ समय पहले तक वह कांग्रेस में थे, लेकिन महीना भर पहले कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया है। वह शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। हरियाणा में अच्छा नेटवर्क है साथ ही वो वैश्य समाज मे भी अच्छी साख रखते हैं जिससे पार्टी को हरियाणा में अपना बेस तैयार करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट नारायण दास गुप्ता चार्टर्ड अकाउंटेंट की सबसे बड़ी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व प्रेसिडेंट हैं। सूत्रों के मुताबिक गुप्ता ही बीते करीब डेढ़ साल से आम आदमी पार्टी का आयकर विभाग में केस संभाल रहे हैं। पार्टी के आला सूत्र बताते हैं कि किसी भी पार्टी को बड़े वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत होती है इसलिए पार्टी ने गुप्ता का नाम फाइनल किया है।
यह भी पढ़ें- कपिल ने केजरीवाल पर लगाए फिर बड़े आरोप, पूछे ये 8 सवाल