योगी सरकार पूरा कराएगी गोमती रिवर फ्रंट के काम, अब फव्‍वारों में महसूस कीजिए महाभारत-रामायण काल

गोमती रिवर फ्रंट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमती रिवर फ्रंट योजना में हुए भ्रष्‍टाचार की जांच के बीच अब योगी सरकार ने बाकी बचे काम को पूरा कराने का निर्णय लिया है। आने वाले समय में आप रिवर फ्रंट पर घूमने अपने दोस्‍तों व परिजनों के साथ जाएंगे तो आपको पहले से अलग एहसास होगा।

आज जानकारी देते हुए सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए यह फैसला किया है कि गोमती के अधूरे काम पूरे कराए जाएंगे। इसके साथ ही घोटाले की जो जांच चल रही है वह भी चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें- रिवर फ्रंट देखने पहुंचे CM ने मांगा खर्च का हिसाब, कहा गंदी क्यों है गोमती

गोमती के पौराणिक स्‍वरूप की बात करते हुए सिंचाईं मंत्री ने कहा कि इसे पुनर्जीवित करते हुए रिवर फ्रंट की न सिर्फ दिव्यता और भव्यता को बढ़ाया जाएगा। बल्कि इसके तहत जो फव्वारें लगाए गए हैं, उनमें डिस्को कल्चर को खत्म करके रामायण-महाभारत काल की लोक संस्कृति एवं लोक संगीत को समाहित किया जाएगा। साथ ही रामायण-महाभारत काल की तस्वीरें भी अब वहां आने वाले लोगों को दिखाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- रिवर फ्रंट, JPNIC, पार्क, हेरिटेज जोन के घोटालों से ध्‍यान हटाने को अखिलेश कर रहे इधर-उधर की बातें: भाजपा

शारदा नहर से छोड़ा जा रहा पानी

धर्मपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए सिंचाई विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गंदगी को साफ कराकर इस पौराणिक नदी को सुंदर स्वरूप दिया जाए। इसके लिए शारदा नहर से अतिरिक्‍त पानी भी छोड़ा जा रहा है। साथ ही जहां-जहां बिजली बंद थी उसे चालू कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं, जिससे गोमती को पौराणिक पर्यटन स्वरूप मिल सके।

यह भी पढ़ें- भू माफियाओं के फायदे के लिए बना गोमती रिवर फ्रंट: उमा भारती