आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सालों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहें बीएड टीईटी (2011) पास अभ्यर्थियों का लखनऊ में अनिश्चितकालीन अनशन रविवार को छठें दिन भी अनवरत जारी रहा। 23 जनवरी से एससीईआरटी के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आज कहना था कि पिछले साल 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित अंतिम आदेश में वर्णित पैरा 17 पर ध्यान देने की नितांत आवश्यकता है।
पैरा में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जितने भी अंतरित आदेश क्रमश: 07 दिसंबर 2015, 24 फरवरी 2016, 24 अगस्त 2016 एवं 17 नवंबर 2016 पारित हुए हैं उनका अक्षरश: पालन होना चाहिए। अभ्यार्थियों ने योगी सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए नयी भर्ती निकालकर बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ दुर्भावनापूर्ण वाला काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन
अभ्यर्थियों ने कहा कि हम बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण सात सालों से सरकार और न्यायालय के बीच में पिसकर रह गये हैं। वहीं अभ्यर्थियों ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करते हुए कहा कि पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द उनकी नियुक्ति सुनिश्चित करें, जिससे कि न सिर्फ उन लोगों को न्याय मिल सकें बल्कि वह लोग बेरोजगारी से उबरते हुए अपने परिवारों का भरण-पोषण भी कर सकें।
प्रदर्शन के दौरान मान बहादुर सिंह, राम विशाल, विरेंद्र पाल सिंह, रामकुमार पटेल, अरूण शामली, इन्द्रपाल बघेल, नितेश त्रिपाठी, मोहम्मद मोअज्जम, अशोक वर्मा समेत सैकड़ों अभ्यर्थी मौजूद रहें।
नोट- अगर आपको हमारी खबर अच्छी लगी तो ऐसी ही न्यूज आगे भी पाने के लिए आप फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कर सकते हैं या फिर ट्वीटर पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं।