आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। 1090 चौराहे के पास आज सुबह गोमती नदी में युवक की लाश उतराती हुई मिलने से सनसनी फैल गयी। पास में ही एएसपी नार्थ का कार्यालय होने के चलते घटना की जानकारी लगते ही कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद लाश को गोमती में फेंका गया था, उसके मुंह से खून आ रहा था, साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी थे। हालांकि पुलिस हत्या की बात से इंकार करने के साथ ही मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी युगल ने गोमती में कूदकर दी जान
इंस्पेक्टर गोमतीनगर अंबर सिंह ने बताया कि सुबह लोगों ने करीब 35 वर्षीय युवक के शव को गोमती में उतराता हुआ देख पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायत से शव को पानी से निकलवाकर उसके कपड़ों की तलाश ली तो कोई ऐसी चीज उसके पास से नहीं मिली जिससे कि मृतक की पहचान हो सके। शव एक से दो दिन पुराना लगा रहा था।
यह भी पढ़ें- अब सीओ कैंट कार्यालय के पास युवक की गला रेतकर हत्या के बाद मिली लाश
मृतक की शिनाख्त के लिए विभिन्न थानों से हाल ही में दर्ज हुई गुमशुदगी का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। इंस्पेक्टर ने चोट की बात होने से इंकार करते हुए कहा कि मृतक पैंट शर्ट और जूता पहने हुए था, प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है।