आरयू वेब टीम।
बेंगलूरू में एक सनसनीखेज घटना ने लोगों दहला दिया। आज एक व्यक्ति ने कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस पीवी शेट्टी को उनके कार्यालय में चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद उनके कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि उनपर यह हमला उस समय हुआ जब लोकायुक्त विश्वनाथ शेट्टी ऑफिस में थे। यह हमला तेजस शर्मा नाम के शिकायतकर्ता ने किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तेजस लोकायुक्त ऑफिस बाहर शिकायतकर्ताओं के साथ खड़ा था।
यह भी पढ़ें- रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी के छात्र की गला काटकर हत्या, बॉथरूम में मिली लाश
वह लोकायुक्त से मिलने के लिए आया था और मिलने पर उसने लोकायुक्त पर एक के बाद एक चाकू से कई वार कर दिए। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस आरोपित को हिरासत में लेने के साथ पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद विश्वनाथ से मिलने मुख्यमंत्री भी अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी अब खतरे से बाहर हैं। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया कि लोकायुक्त लोगों के लिए सुलभ होना पसंद करते हैं और इसलिए उनके कार्यालय में कोई सुरक्षा नहीं होती है।