आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दस सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में सुबह से शुरू हुआ नाट्यक्रम शाम तक जारी रहा। तय समय से एक घंटा पहले ही वोटिंग हो जाने के बाद। मतों की गिनती शाम पांच बजे से होनी थी। लेकिन सपा, बसपा और भासपा द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से किए जाने के चलते वोटिंग की प्रकिया तय समय पर शुरू नहीं हो सकी।
वहीं बाद में चुनाव आयोग ने लोगों की शिकायत की जांच करने के साथ ही निर्वाचन आयोग ने आपत्तियों को नकारते हुए वोटों की गिनती शाम लगभग सात बजे शुरू करवाई। इसके साथ ही मतगणना का परिणाम भी अब देर में ही आ पाएगा।
यहां बताते चलें कि सपा से विधायक नितिन अग्रवाल ने अपने पिता नरेश अग्रवाल के साथ बीजेपी का दामन थामने के साथ ही राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने का दावा भी किया था।
वहीं मायावती को करारा झटका देते हुए बसपा विधायक अनिल सिंह ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी से किनारा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की घोषणा की थी। वहीं भासपा से विधायक कैलाश सोनकर ने बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन किया था।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का फैसला: राज्यसभा चुनाव में मुख्तार, हरिओम नहीं कर पाएंगे वोट
इन्हीं तीनों विधायकों की क्रॉस वोटिंग की संभावना को देखते हुए बसपा, सपा और भासपा ने चुनाव आयोग से इनके वोटों को खारिज करने की मांग की थी। जिसके बाद मतगणना का काम रूक गया और शाम को चुनाव अयोग ने चुनाव की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर जांच की और कुछ भी आपत्तिजनक न पाने पर तीनों अपील को खारिज करते मतगणना भी शुरू करा दी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने दो नाम लिए वापस, अब 11 उम्मीदवारों के लिए होगी राज्यसभा की वोटिंग