आरयू संवाददाता,
शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ रविवार को रोजा मंडी और जलालाबाद मंडी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान योगी ने किसानों की समस्याओं को सुना।
सड़क मार्ग से रोजा मंडी पहुंचे योगी ने गेहूं खरीद को लेकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों से उनकी परेशानियां पूछीं। वहीं सीएम के आने की खबर पर मिनटों में बड़ी संख्या में किसान जुट गए और उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को बताया।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने का खीचा खाका, बताया पूरा प्लॉन
गेहूं खरीद में अव्वल रहने वाले शाहजहांपुर जिले में सबसे अधिक शिकायतें मिली, जिसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उसे दूर करने का आश्वासन भी दिया। मंडी पहुंचते ही योगी अमृत त्रिपाठी से गेहूं खरीद के बारे में बातचीत करते चल रहे थे।
मुख्यमंत्री लगातार निरीक्षण करते जा रहे थे और इस दौरान उन्होंने बारीकी से एक-एक चीज का नीरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को भी इस बात की चेतावनी दी कि अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हंगामें के आसार पर संदर्भ समिति के हवाले हुआ मंडी परिषद का सीमेंट घोटाला
बता दें कि रविवार को डीएम, एसपी को मुख्यमंत्री के औचक नीरिक्षण के कुछ समय पहले ही इसकी सूचना दी गई थी। वो सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे रोजा मंडी के लिए रवाना हुए।