आरयू वेब टीम।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के चामराज नगर जिले के सांथेमरहल्ली में पहली रैली को संबोधित करते हुए मंगलवार को कांग्रेस के साथ ही राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
पीएम ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की हवा नहीं आंधी चल रही है। आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी। अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में करते हुए मोदी ने कहा कि आज मजदूर दिवस है, मेहनत करने वाले लोगों ने ही इस देश को बनाया है।
वहीं राहुल गांधी के एक बयान का जिक्र करने के साथ ही पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं। हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं, आपके सामने कैसे बैठेंगे।
यह भी पढ़ें- जीत पर बोले प्रधानमंत्री कभी नहीं थी कांग्रेस इतनी कमजोर, राहुल पर भी कसा ये तंज
मोदी ने राहुल की भाषण शैली पर सवाल उठाने के साथ ही बिना देखे 15 मिनट तक बोलने की चुनौती देते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव प्रचार में आप कन्नड़, हिंदी या फिर माता जी की मात्र भाषा (इटली) में बिना कागज हाथ में लिए (पढ़े) 15 मिनट तक अपनी सरकार की उपलब्धि बताएं तो काफी बड़ी बात होगी।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर तंज कहा, लोकसभा 15 मिनट खड़ें नहीं हो पाएंगे PM
देश में बिजली की स्थिति पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि जिन गांव ने बिजली नहीं देखी तो उन गांवों में बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है। 18000 गांव में बिजली पहुंची है। मणिपुर का एक गांव आखिरी गांव बना जहां बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ और मजदूरों के मेहनत से बिजली पहुंची हैं।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 12 मई को होगा मतदान 15 को आएंगे नतीजे
वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन के पहले बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि भाजपा जेडीएस के साथ गठबंधन करने जा रही है, लेकिन आपको ये साफ कर देना चाहता हूं कि हम अकेले सरकार बनाएंगे। येदियुरप्पा बोले कि कांग्रेस 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी और भाजपा 150 से ज्यादा सीटे लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। बताते चलें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले प्रचार में भाजपा, जेडीएस और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।