आरयू ब्यूरो
लखनऊ। अागामी विधानसभा चुनाव में जागरूकता के बाद महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। दुनिया के हर कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली आधी आबादी का चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहता है। यह बातें आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव शोभना शाह ने पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर से निकलकर वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे कि आधी आबादी भी प्रदेश में महिला हितों की रक्षा करने वाली कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी उचित भागीदारी दे सकें।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि इसकी तैयारी के लिए अगामी रविवार को प्रदेश कार्यालय पर उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में प्रदेश, जिला व शहर की पदाधिकारी अपनी टीमों के साथ हजारों की संख्या में शामिल होंगी।
उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सिद्धि श्री ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, शीला दीक्षित, राजबब्बर, शोभा ओझा, डा. निर्मल खत्री, डा. संजय सिंह, नसीम पठान, पीएल पुनिया, अनु टंडन समेत अन्य बड़े नेता सम्मेलन में शामिल होकर महिला कांग्रेस को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी करेंगे। प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय सचिव सुनीता सहरावत भी मौजूद रहीं।