आरयू ब्यूरो
लखनऊ। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आज भारत की जूनियर हॉकी टीम ने आस्ट्रेलिया को हराकर अपना फाइनल का टिकट पक्का कर दिया। इस जीत के हिरो टीम के गोलकीपर विकास दहिया रहे। दहिया ने 2-2 गोल से बराबरी पर रही दोनों टीमों के बीच शूटआउट में उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को भारत के नाम कर दिया।
भारत ने कुल 6-4 गोल से मैच जीता। जिसके बाद लखनऊ के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मौजूद हजारों भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे। भारत अब फाइनल में रविवार को बेल्जिम से भिड़ेगा। यह तीसरा मौका होगा जब भारत जूनियर हॉकी वर्ल्ड के फाइनल में खेलेगा।
भारत आस्ट्रेलिया के बीच आज खेला गया सेमीफाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। विपक्षी टीम ने मैच के 14वें मिनट में ही गोल कर भारतीय खिलाडि़यों पर प्रेशर बनाना चाहा, लेकिन टीम ने पूरी झोंकते हुए दूसरे हॉफ में दनादन दो गोल कर मैच का पास पलट दिया।
भारत की ओर से 42 वें मिनट में पहला गोल गुरजंत सिंह ने जबकि उसके कुछ ही देर बाद दूसरा गोल मनदीप ने कर मैच को भारत के कब्जे में करने के साथ ही भारतीय टीम के प्रशंसकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। बाद में विपक्षी टीम के शार्प लैचलान ने गोल कर दोनों टीमों का स्कोर बराबर कर दिया।
शूटऑउट मुकाबले में भारत के खेलाडि़यों ने एक के बाद एक चार गोल किये। जबकि विकास दहिया ने शानदार खेल दिखाते हुए विरोधी टीम को दो ही गोल करने दिए। उन्होंने शार्प लैचलान के साथ ही मैथ्यू बर्ड के प्रयास को भी नाकाम कर दिया।