कालाधन खपाने के लिए भाजपा ने देश भर में खरीदी जमीन: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। कालेधन के खिलाफ ढिंढोरा पी‍टने वाली भाजपा ने खुद ही कालाधन खपाने के लिए देश भर में जमीनें खरीदी है। एक तरफ देश की जनता पैसे के लिए लंबी लाइन लगाने के लिए मजबूर हैंं। दूसरी तरफ नोटबंदी के ठीक पहले भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम पर देश भर में भारी मात्रा में जमीनें खरीदी गई है। यह बातें आज कांग्रेस के प्रवक्‍ता कृष्‍णकांत पाण्‍डेय ने कही।

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा कि जमीन खरीदने के अलावा नोटबंदी के ठीक पहले भाजपा नेताओं ने बड़ी राशि के रूप में भी बैंकों में पैसा जमा किया है। भाजपा की इस कदम की उच्‍चस्‍तरीय जांच होनी चाहिए।

क्‍या पेटीएम से खरीदी गई हैं चुनावी मोटरसाइकिले

इसके अलावा आज भी बीजेपी के नेता अपने में मस्‍त है। एक ओर जहां जनता रोजमर्रा के जरूरी सामानों को खरीदने में भी कैश की किल्‍लत के चलते मोहताज हो जा रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा अपने चुनावी फायदे के लिए बड़ी संख्‍या में मोटरसाइकिलें खरीद रही है। क्‍या इन मोटरसा‍इकिलों को ‘पेटीएम’ या चेक से खरीदा गया है, यह फिर इसकी खरीद में भी बीजेपी ने कालाधन खपाया है।

प्रधानमंत्री रोज बदल रहे बयान, जनता में संशय की स्थिति

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने एक बयान जारी कर कहा कि देश के भविष्‍य से जुड़ा इतना बड़ा कदम उठाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी रोज अपना बयान बदल रहे है। पीएम के बदलते बयानों से देश की जनता में संशय की स्थिति है।

जनता अब यह समझ नहीं पा रही कि नोटबंदी से प्रधानमंत्री कालाधन समाप्‍त कर रहे थे या आतंकवाद पर लगाम लगा रहे थे। खुद को फंसता देख अब वह कैशलेस की नई बात करने लगे है।