आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले मीडिया में बसपा द्वारा सोशल मीडिया की टीम तैयार किए जाने की खबरें सामने आने के बाद सोमवार को खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा खुलासा किया है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज अपने एक बयान में साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर बसपा के नाम से चल रहे सभी फेसबुक व ट्वीटर एकाउंट के अलावा आफिशियल वेबसाइट आदि फर्जी है।
उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बसपा ने आज तक सोशल मीडिया पर अपना इस तरह का एकाउंट व ग्रुप के साथ ही वेबसाइट नहीं बनायी है। मायावती ने फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया के एकाउंटों से समर्थकों को सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि यूथ इससे खास तौर पर सर्तक रहें।
हर कमेटी में 50 प्रतिशत होते हैं युवा
मायावती ने अपने बयान में आज मीडिया से कहा कि सभी जानते है कि बसपा अपनी हर कमेटी में करीब 50 प्रतिशत यूथ को रखती है। इसलिये ऐसी स्थिति में बीएसपी को अलग से कोई भी बीएसपी यूथ फ्रंट बनाने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब मामले में सुप्रीम कोर्ट हुई सख्त, सरकार से मांगा जवाब
फर्जी तरीके से बात कर रहा देवाशीष जरारिया
उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में बसपा के वरिष्ठ लोगों ने यह बताया है कि देवाशीष जरारिया नाम के एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से बीएसपी यूथ के नाम से एक वेबसाइट चलाई जा रही है, जिसमें वो अपने आपको बसपा का सदस्य बताते हुये बीएसपी के लिये देशभर से यूथ को जोड़ने की बात कह रहा है और सदस्यता के लिये शुल्क वगैरह भी लिया जा रहा है तथा यह भी बताया गया है कि देवाशीष जरारिया अक्सर टीवी चैनलों में बीएसपी समर्थक की हैसियत से बात भी करता है।
यह भी पढ़ें- एक-एक बूथ जीतने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति, सोशल मीडिया पर ऐसे काम करेगी डीजिटल टीम
नहीं किया गया अधिकृत
ये बातें सामने आने पर अब सभी मीडिया के लोगों को बताया जाता है कि बसपा किसी भी प्रकार की कोई भी विंग, चाहे वो बीएसपी यूथ के नाम से हो या युवा मोर्चा या फिर स्टूडेन्ट विंग और महिला मोर्चा आदि नहीं बनाई गई है और
और ना ही देवाशीष जरारिया समेत किसी को भी इस तरह की कोई शाखा या संस्था बनाने के लिये अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने पूर्व सांसद समेत बसपा के तीन दिग्गजों को किया पार्टी से बाहर
सिर्फ सुधीन्द्र भदौरिया है बसपा का पक्ष रखने के लिए जिम्मेदार
मायावती ने बताया कि बसपा द्वारा देशभर में वरिष्ठ नेता सुधीन्द्र भदौरिया को मीडिया में पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया गया है। उनके अलावा अन्य कोई भी किसी भी स्तर पर पार्टी का प्रवक्ता या बीएसपी समर्थक आदि के रूप में भी मीडिया में अपनी बात व पार्टी का पक्ष रखने के लिये अधिकृत नहीं है।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान