फर्रुखाबाद में योगी ने दिखाई विकास संदेश यात्रा को हरी झंडी, अस्‍पताल का किया औचक निरीक्षण  

विकास संदेश यात्रा
विकास संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाते सीएम साथ में अन्‍य।

आरयू संवाददाता, 

फर्रुखाबाद। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को फर्रुखाबाद में विकास योजनाओं का उद्धाटन करने पहुंचे। इस दौरान योगी ने 50 विकास संदेश यात्रा की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विकास संदेश यात्रा में केंद्र में भाजपा सरकार के चार वर्ष तथा उत्तर प्रदेश में एक वर्ष के कार्यकाल को दर्शाया गया है।

इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते योगी ने विरोधियों पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकारों के एजेंडे में किसान, गरीब मजदूर, नौजवान, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य नहीं था। इन महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों, युवाओ व समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- योगी ने किया “गोमती नदी सफाई महाअभियान” का शुभारंभ, फावड़ा उठाकर की सफाई

उन्‍होंने आगे कहा कि पारंपरिक कला को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, इसीलिए वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना को आरंभ किया गया है। भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए सीएम बोले कि विकास की योजनाएं आपके हित के लिए हैं, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हैं। अभी कई लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है। हमारी सरकार ने ऐसे वंचितों की सूची बनवाने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं। ताकि योजनाओं का लाभ उन तक भी पहुंचाया जा सके।

योगी के औचक निरीक्षण से घबराए अधिकारी

मुख्‍यमंत्री के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने की खबर से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। साथ ही अस्‍पताल प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे। वहां पहुंचे योगी ने अस्‍पताल के अधिकतर विभाग का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मरिजों से भी मिलकर उनका हाल जानने के साथ ही अस्‍पताल की स्थिति व वहां मिलने वाली सुविधाओं और समस्‍याओं के विषय में पूछा।

बता दें कि जिले का सबसे बड़ा अस्पताल राम मनोहर लोहिया अधिकारियों के गले की फांस बन गया है। जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं।

वहीं रविवार सुबह 9.30 बजे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हेलिकॉप्‍टर से फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरे। पूरे दिन प्रशासन सीएम की अगवानी के व्यवस्था में लगा रहा। सीएम की जनसभा के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया था। यहां उन्होंने करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा किसानों के लिए बहा रहें हैं घड़ियाली आंसू