उत्‍तर प्रदेश दिवस में बोले योगी, यूपी की और तेजी से तरक्‍की के लिए 23 करोड़ जनता को आना होगा आगे

उत्‍तर प्रदेश दिवस
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते राज्यपाल साथ में सीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश का निर्यात बढ़ा है, हस्त शिल्प के क्षेत्र में पिछले साल ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना की शुरूआत हुई थी, जिसके अंतर्गत परंपरागत उद्योगों को जोड़ा गया है। पांच साल में इस योजना के तहत 20 लाख लोगों को रोजी-रोटी से जोड़ा जा सकता है। ये बातें आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अवध शिल्प ग्राम में प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित उत्‍तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में कही।

योगी ने कहा कि पर्यटन और स्वच्छता के क्षेत्र में यूपी का अग्रणी स्थान है। टीम भावना, सामूहिकता और उचित वातावरण से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर और तेजी से आगे ले जाने के लिये उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता को आगे आना होगा।

जल्दी भरा जाये स्पोर्ट्स कोटा के खाली सरकारी पदों को 

सीएम खेल को बढ़ावा देने की बात करते हुए बोले कि गांव-गांव में खेल के मैदान होने चाहिए साथ ही हर गांव कस्‍बे में ‘खेलो इण्डिया खेलो’ को लागू करना चाहिए। स्पोर्ट्स कोटा के खाली सरकारी पदों को जल्दी भरा जाये, जिससे कि प्रतिभा का लाभ देश को मिले तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को आजीविका के लिये किसी के आगे हाथ फैलाने की स्थिति न हो।

यह भी पढ़ें- युवा उत्‍सव का शुभारंभ कर खेल मंत्री ने कहा, योगी सरकार की नीति है युवा कभी न बैठे खाली

राज्यपाल कि प्रेरणा से संभव हुआ उत्‍तर प्रदेश दिवस का आयोजन

इस मौके पर सीएम ने पर्वतारोही अरूणिमा सिन्हा को 11 लाख रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा कि अरूणिमा सिन्हा ने दिव्यांग होते हुए भी प्रेरणादायी कार्य किया है। वहीं मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यूपी में 69 साल में दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश दिवस का शासकीय स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्यपाल कि प्रेरणा से संभव हुआ है।

‘सर्वोत्‍तम प्रदेश’ बनने की राह पर चल रहा प्रदेश: राज्‍यपाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि जब वे उत्तर प्रदेश में राज्यपाल बनकर आये थे, तो कहा था कि राजभवन का दरवाजा सबके लिए खुला रहेगा तथा उत्‍तर प्रदेश को ‘उत्‍तम प्रदेश’ बनाने में सहयोग करेंगे। ‘साढ़े चार साल के बाद यह कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश ‘सर्वोत्‍तम प्रदेश’ बनने की राह पर चल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिपरिषद के सहयोगी एवं अधिकारी बधाई के पात्र हैं।’ मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

इलाहाबाद नहीं प्रयागराज में हो रहा है कुंभ

सीएम की तारीफ करते हुए राज्‍यपाल ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। इस साल के कुंभ की विशेषता है कि कुंभ इलाहाबाद में नहीं प्रयागराज में हो रहा है। फैजाबाद का भी नाम अयोध्या किया गया है। 2018 में संपन्‍न हुए इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों ने उत्तर प्रदेश के प्रति भरोसा जताते हुए 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव देकर रूचि दिखाई। कानून एवं व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है जिसके कारण उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनी है।

स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में हुआ काफी सुधार: दिनेश शर्मा

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जो ‘मिनी भारत’ के नाम से जाना जाता है। प्रदेश के आबादी 23 करोड़ से अधिक है तथा साक्षरता 79.72 प्रतिशत है। रोजगार सृजन का केन्द्र बनाने के लिये सरकार ने छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है।

यह भी पढ़ें- गो पालकों को राहत के लिए दस रुपए लीटर गोमूत्र और पांच रुपए किलो गोबर खरीदेगी योगी सरकार, आश्रम में लगेगा प्‍लांट

कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ‘विश्‍वकर्मा श्रम सम्मान’ योजनान्तर्गत  प्रस्तावित टूलकिट वितरित किये तथा प्रादेशिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी पुरस्कार, विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार, राज्य निर्यात पुरस्कार, खिलाड़ियों को लक्ष्मण एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से प्रदेश की हस्तियों को पदक, प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही अवसर पर कई योजनाओं एवं परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।

ये लोग भी रहें मौजूद

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, खेल मंत्री चेतन चौहान, सूचना राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, महापौर संयुक्‍ता भाटिया, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पाण्डेय, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव संस्कृति जितेंद्र कुमार, सूचना  निदेशक शिशिर कुमार सहित अन्‍य वरिष्ठ अफसर व लोग मौजूद रहें। दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा खादी एवं ग्रोमोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी।