आरयू ब्यूरो
लखनऊ। यादव परिवार में लगातार सुलह की कोशिशें नाकाम होने के बीच आज सुबह मुलायम सिंह यादव सपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। उनके साथ इस दौरान शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।
पार्टी कार्यालय में करीबियों के साथ थोड़ा समय बीताने के दौरान मुलायम सिंह ने कहा कि आप लोग चुनाव की तैयारी करें, जिसे टिकट मिला है वह चुनाव लड़ेगा। कोई विवाद नहीं है दो दिन में सबकुछ स्पषट हो जाएगा। कुछ देर बाद ही कार्यालय से निकलकर मुलायम और शिवपाल एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
कमरे में ताले के साथ ही शिवपाल की नेम प्लेट भी लगी
दिल्ली जाने से पहले मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय को अपना बताते हुए एक बार फिर शिवपाल सिंह यादव की नेम प्लेट उनके कमरे के बाहर लगवाई, इसके साथ ही कमरे में ताला बंद कराकर चाभी भी अपने साथ ले गए।
शिवपाल की नेम प्लेट पर कैबिनेट के साथ ही लोकनिर्माण, सिचाईं व सहकारिता मंत्री दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अखिलेश यादव समर्थक ने सपा कार्यालय पर कब्जा करने के साथ ही शिवपाल सिंह की नेमप्लेट भी तोड़ दी थी।
दूसरी ओर इस दौरान अखिलेश समर्थकों के कार्यालय में प्रवेश करने को लेकर कुछ देर हो-हल्ला मचा रहा। कहा जा रहा है कि गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।
सपा कार्यालय में एक बार फिर गूंजा जिसका जलवा कायम है…
अपने नेताजी का पुराना तेवर देखने के बाद एक बार फिर उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ गया। समर्थकों ने मुलायम सिंह के लिए दशकों से इस्तेमाल हो रहा नारा जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है के साथ ही नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है लगाकर यह साबित कर दिया कि खेल अभी पूरी तरह से उनके नेता के हाथों से निकला नहीं है।
बता दें कि अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष घोषित होने के बाद उनके समर्थकों ने मुलायम के लिए लगाए जा रहे नारें में बदलाव करते हुए जिसका जलवा कायम है उसके पिता का नाम मुलायम है लगाना शुरू कर दिया। करीब दो दशकों से अपने लिए इस्तेमाल हो रहे नारे का स्वरूप बदलने की जानकारी पर मुलायम भी आहत थे। उनके करीबी बताते है कि नेताजी ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी में ही सपाई इस नारे को बदल देंगे।
पिछले दिनों अखिलेश समर्थकों के पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने के बाद आज पहली बार शिवपाल कार्यालय में प्रवेश कर सके। आज के पूरे घटनाक्रम के बाद समझा जा रहा है कि राजनीत के मंझे खिलाड़ी मुलायम बेटे अखिलेश से मात खाने के बाद अब कोई बड़ा दांव खेल सकते हैं।