आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को तीन पुलिसकर्मियों की अपहरण के बाद हत्या और दहशत में अन्य पुलिसकर्मियों के इस्तीफे के मामले को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किए हैं।
शुक्रवार को इस मामले को लेकर की गयी एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जल रहा है और अब वहां का मुद्दा राजनीतिक नहीं, राष्ट्रीय बन गया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर खामोश हैं। जम्मू-कश्मीर के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और मोदी सरकार सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठा रही।
यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर की हत्या, सात SPO ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस प्रवक्ता ने नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल उठाने के साथ ही कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि प्रधानमंत्री जवानों की सहादत पर भी क्यों चुप्पी साधे हैं। आतंकी पुलिस में नौकरी करने वालों में भी दहशत पैदा कर रहे हैं।
तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनकी हत्या की गई। इससे पहले पुलिस सेवा में काम करने वाले राज्य के नागरिकों के परिजनों का अपहरण हो चुका है। आतंकवादियों ने भय का माहौल इस कदर पैदा कर दिया है कि दस पुलिसकर्मियों ने नौकरी छोडऩे का फैसला कर लिया हैं।
2014 के बाद 414 जवान हुए शहीद
वहीं आंकड़े बताते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात चार साल के दौरान बदत्तर हो गये हैं। पूरे जम्मू-कश्मीर में भय और आतंक का माहौल है। राज्य में 2014 के बाद से अब तक 414 जवान शहीद हुए हैं और 256 नागरिक मारे गए हैं। संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं कई सौ गुना बढ़ी हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को इस हालात में पहुंचाने का काम मोदी सरकार की नीतियों ने किया है।