आरयू वेब टीम।
विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने 46 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पंजाब के 17 जबकि गोवा के 29 उम्मीदवारों के नाम है। बता दे कि शिअद से गठबंधन के बाद पंजाब में बीजेपी के हिस्से 23 सीटें ही आई है। शिअद अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषण पहले ही कर चुका है। बीजेपी ने अमृतसर उपचुनाव के लिए भी अपनी एक अन्य सीट पर भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है।
इसके अलावा बीजेपी ने यूपी के विधान परिषद स्नातक निर्वाचन की तीन सीटों पर निवर्तमान विधायकों पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है। लिस्ट संबंधित जानकारी आज बीजेपी संसदीय बोर्ड के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।
यह रही आज जारी की गई पूरी लिस्ट-