आरयू वेब टीम।
केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल में दी गई ढ़ाई रुपये की राहत कुछ दिन भी नहीं टिक सकी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को फिर से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की बात करें तो यह भी आठ पैसे महंगा हुआ है। इस बढ़त के साथ यह 75.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 88.18 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा है, डीजल यहां 79.11 के स्तर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी में डीजल की कीमतों में नौ पैसे की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पेट्रोल का दाम कल के ही स्तर पर बना हुआ है।
पिछले 10 दिनों की बात करें तो डीजल की कीमत में दो रुपये 51 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मोदी सरकार ने चार अक्टूबर को पेट्रोल डीजल की कीमत पर दो रुपये 50 पैसे की कटौती की थी, लेकिन पिछले 10 दिनों में जिस कदर दाम बढ़े हैं आम जनता को इससे राहत नहीं मिली। चार अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 84 रुपये और डीजल 75 रुपये 45 पैसे थी। 10 दिनों में पेट्रोल एक रुपया 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें दिल्ली-मुंबई में कितने बढ़े दाम
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से विकास पर पड़ने वाले असर पर चर्चा होगी। तीसरी सालाना बैठक में तेल और गैस खोज और उत्पादन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें- उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: पांच रुपये सस्ता होगा इन राज्यों में पेट्रोल, डीजल