आरयू वेब टीम।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज राहुल गांधी ने खादी के कैलेंडर और डॉयरी से गांधी जी की तस्वीर हटाए जाने को लेकर नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। समर्थकों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी 15 लाख का सूट पहनकर चरखा कातते हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए चरखा गरीबों का खून-पसीना है।
‘तिरंगे के लिए गोली खाने वाले की फोटों हटवा दी’
चरखे के साथ फोटो खिचवाने वाले मोदी दिनभर 50 उद्योगपतियों के लिए काम करते है। महात्मा गांधी की फोटो हटाए जाने के विवाद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोलियां खाकर जान दी हो, उसकी फोटो भी मोदी जी ने हटवा दी है। वह चाहते है कि सिर्फ एक व्यक्ति का राज हो, सबकी आवाज खामोश हो जाए और वह मन की बात करते रहें।
फिर कही पद्मासन लगाने की बात
राहुल गांधी ने चुटकी लेते हुए एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को पद्मासन लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि थोड़ा पद्मासन लगाइयें दुनिया को दिखना चाहिए हमारे प्रधानमंत्री ने तपस्या की है और वे योग के राजदूत हैं। बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री को पद्मासन लगाने की बात कह चुके है। इसके साथ ही राहुल ने नोटबंदी पर आज एक बार फिर मोदी पर निशाना साधा।
52 सालों तक RSS ने नहीं किया तिरंगे को सलाम
अपने भाषण के दौरान आज राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) को भी नहीं बख्शा। राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा कि आजादी के 52 सालों के बाद तक आरएसएस के नागपुर स्थित संघ मुख्यालय पर तिरंगा झंडा नहीं था। वह लोग भगवा झंडे को सलाम करते थे।