आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गुरुवार को योगी सरकार ने यूपी के नौ आइएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। डॉ. राम मनोहर लोहिया के विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को सरकार ने पहले से बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर बनाया है। वहीं शिक्षा विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों समेत आठ अन्य आइएएस अधिकारियों का भी आज तबादला कर दिया गया है।
इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग की विशेष सचिव प्रीती शुक्ला को माध्यमिक शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. अनीता भटनागर जैन को अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती की गयी है।
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. प्रशांत त्रिवेदी से प्रमुख सचिव आयुष विभाग की जिम्मेदारी हटा दी गयी है। ये जिम्मेदारी अब एसजीपीजीआइ के अपर निदेशक जयंत नार्लिकर को सौंपी गयी है। जयंत नार्लिकर के पास अपर निदेशक के अलावा इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव का भी चार्ज था।
इसके अलावा अपर गन्ना आयुक्त सी इन्दुमती को विशेष सचिव महिला कल्याण एवं निदेशक महिला कल्याण के पद पर तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में IPS अफसरों का तबादला, गाजियाबाद, सहारानपुर व शामली के बदले कप्तान
वहीं नगर विकास विभाग के विशेष सचिव महेंद्र कुमार का पंचायती राज के सचिव पद पर तबादला किया गया है। जबकि ग्राम्य विकास विभाग के ओएसडी अनुराग श्रीवास्तव की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए शासन ने उन्हें प्रमुख सचिव पंचायती राज का भी कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव पंचायती राज राजेंद्र कुमार तिवारी की अब अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर तैनाती की गयी है।