आरयू ब्यूरो।
नई दिल्ली। कांग्रेस से सपा का गठबंधन होने से नाराज मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली में एक बड़ा बयान दिया है। सपा के पूर्व मुखिया ने कहा है कि सालों से संघर्ष कर पार्टी खड़ी की है। अब मुसलमान उनके नाम पर अखिलेश को वोट देगा। मुलायम के नाम पर ही सपा को मुसलमानों का वोट मिलता रहा है।
अखिलेश भी पोस्टरों के माध्यम से उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं। मुलायम संसद बजट सत्र में शामिल होने के लिए लखनऊ से दिल्ली पहुंचे हैं। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बातें कहीं।
चुनावी समीकरण में पूरी तरह से किनारे किए गए शिवपाल यादव के बारे में एमएसवाई ने कहा कि मेरा भाई शरीफ है, वह पूरी जिंदगी मेरे साथ रहेगा। उसने पार्टी और मेरे लिए लाठियां खाई हैं। पहले नाराज था, पर आजकल चुप है। अमर सिंह यादव के बारे में बोले कि उन्हें समझा दिया है, अब वह अखिलेश के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे।
पार्टी के लिए प्रचार के सवाल पर मुलायम ने कहा कि सभी उम्मीदवारों के नामांकन करने के बाद 12 फरवरी से चुनाव प्रचार शुरू करूंगा। गठबंधन के बारे में बोले कि इसकी वजह से कुछ उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिल पाया वह टिकट के हकदार थे।
गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी, सपा अपने दम पर सत्ता में लौट सकती थी, लेकिन सपा ने जो वादा किया था, उसे निभाया। फिलहाल अखिलेश ठीक काम कर रहे हैं।
गठबंधन का मुकाबला भाजपा से बताते हुए सपा संरक्षक ने दावा किया कि मायावती मुकाबले में नहीं है। उन्हें सिर्फ उनके कॉडर का ही वोट मिलेगा। प्रदेश के 20 प्रतिशत मुसलमान सपा के साथ हैं।