आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
मध्य पेरिस में एक बेकरी में शनिवार को शक्तिशाली विस्फोट होने से कई लोग घायल हो गए। विस्फोट से बेकरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाके में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेरिस पुलिस प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह धमाका आज सुबह सेंट्रल पेरिस के नवें अरॉन्डीसमान के रयू ट्रिवाइस की बेकरी में हुआ। धमाके में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहुंच चुके हैं। इस घटना में अब तक किसी भी मौत की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें- बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब पेरिस पुलिस येलो वेस्ट प्रदर्शन के कारण लगातार नौवें दिन अलर्ट पर है। सिटी सेंटर के ज्यादातर दंगा निरोध पुलिस का दस्ता तैनात है।
गृह मामलों के मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने बताया कि हालात अब नियंत्रण में है। धमाके ने काफी क्षति पहुंचाई है। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के 200 जवान लगे। साथ ही सीढ़ी का इस्तेमाल कर इमारत से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई की धमाके का कारण क्या है।
यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्लास्ट, 80 की मौत
वहीं टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों में गली में मलबा फैला हुआ दिख रहा है और इमारत के निचले हिस्से में आग लगी हुई है। विस्फोट में वहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Reports of a large explosion in Paris with a number of casualties pic.twitter.com/jVNQ6bRpZR
— Ahron Young (@AhronYoung) January 12, 2019
यह भी पढ़ें- आतंकियों ने फिर काबुल को बनाया निशाना, पत्रकार समेत 21 की मौत,30 घायल