आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लंबे समय से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी 27 प्रतिशत आरक्षण के वर्गीकरण और सामाजिक न्याय समिति के फैसले को लागू करने की मांग रही है। इसी को लेकर सुभासपा ने समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन किया। ये बातें सोमवार को सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र ने मीडिया से कही।
उन्होंने आज कहा कि भाजपा के साथ जिन मुद्दों को लेकर उनकी पार्टी ने गठबंधन किया था, वो अब पूरे होते दिखाई दे रहें हैं। सुभासपा के लिए पार्टी कार्यालय, पिछड़ा आयोग में हमारी पार्टी की भागीदारी और 27 प्रतिशत आरक्षण का वर्गीकरण की हमारी मांग रही है।
प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि हमारी मांगों को मानने के लिए भाजपा अध्य्क्ष अमित शाह ने आश्वासन भी दिया था, उनमें से करीब 80 प्रतिशत उनकी मांगें मान ली गयी है और 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर कल 26 फरवरी को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें- सुहेलदेव पार्टी का BJP को अल्टीमेटम, 24 फरवरी तक नहीं पूरी हुई मांग तो जा सकतें हैं सपा-बसपा के साथ
पियूष मिश्रा ने भरोसे के साथ आज ये भी कहा कि निश्चित ही सात प्रतिशत पिछ़ड़ों, नौ प्रतिशत अत्यधिक पिछड़ों और 11 फीसदी सर्वाधिक पिछड़ों में वर्गीकरण करके पिछड़ों का उनका अधिकार भारतीय जनता पार्टी देगी।
यहां बताते चलें कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी हैसियत रखने वाले ओम प्रकाश राजभर ने कुछ दिनों पहले ही पिछड़े आयोग में अनदेखी के कारण पिछड़े विभाग मंत्रलाय से इस्तीफा तक देकर हड़कंप मचा दिया था। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा अध्यक्ष के फैसले से हरकत में आई योगी सरकार ने किसी तरह से उन्हें मना लिया था। जिसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि भाजपा सरकार उनकी मांगों को पूरा करने का अब मन बना चुकी है।