आधी रात में गोवा को मिला नया सीएम, प्रमोद सावंत ने अपने 11 मंत्रियों के साथ ली शपथ, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रमोद सावंत
शपथ लेते प्रमोद सावंत।

आरयू वेब टीम। गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा को नया सीएम मिल गया है। विधानसभा स्पीकर डॉ. प्रमोद सावंत ने सोमवार रात लगभग दो बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैै। राजभवन में आयोजित समारोह में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

प्रमोद सावंत के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक सुदिन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष और विधायक विजय सरदेसाई समेत 11 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सुदिन धवलिकर और विजय सरदेसाई उप-मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बीमारी से जूझ रहे गोवा के CM मनोहर पर्रिकर का निधन, राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा

वहीं देर रात शपथ लेने से पहले प्रमोद सांवत ने कहा कि पार्टी ने मुझे अहम जिम्मेदारी दी है, मैं बेहतर करने की कोशिश करूंगा। मैं मनोहर पर्रिकर की वजह से यहां तक पहुंचा हूं, उन्होंने मुझे राजनीति सिखाई। उन्हीं की वजह से विधानसभा का स्पीकर और मुख्यमंत्री बना।”

इन विधायकों ने ली शपथ

भाजपा के विधायक मॉविन गोडिन्हो, विश्‍वजीत राणे, मिलिंद नाइक और निलेश कबराल ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं एमजीपी के सुदिन धवलिकर, मनोहर अजगांवकर, जीएफपी के विजय सरदेसाई, विनोद पालेकर और जयेश सलगांवकर को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनके अलावा दो निर्दलीय विधायक रोहन कौंटे और गोविंद गावडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

वहीं प्रमोद सावंत के सीएम बनते ही लोगों ने बधाई देनी शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्‍हें यकीन है कि प्रमोद सावंत गोवा के विकास को बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़ें- राज्‍यपाल को पत्र लिखकर कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का पेश किया दावा

यह भी पढ़ें- राजकीय सम्‍मान के साथ पंचतत्‍व में विलीन हुए मनोहर पर्रिकर, बड़े बेटे दी मुखाग्नि