आरयू वेब टीम।
महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महादेव की 112 फुट ऊंची खास प्रतिमा का अनावराण किया। इस अवसर पर कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने योग का तोहफा पूरी दुनिया को दिया है, उसने दुनिया को योग सिखाया है।
इसके माध्यम से एकता का संचार हुआ। योग स्वास्थ्य का बीमा है। आज पूरी दुनिया शांति चाहती है न सिर्फ युद्ध से बल्कि तनाव से भी। शिव का गुणगान करते हुए मोदी ने कहा कि धरती के इस सबसे विशाल चेहरे की प्रतिष्ठा मानवता को आदियोगी शिव के अनुपम योगदान के सम्मान में की गयी है।
उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित चेहरा मुक्ति का प्रतीक है और उन 112 मार्गों को दर्शाता है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिये अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है। इस भव्य चेहरे का डिजाइन और प्राण-प्रतिष्ठा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने की है।
आज के इस विशेष कार्यक्रम को 23 सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों और बड़ी संख्या में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर 5 करोड़ से अधिक लोगों के लिए 7 भाषाओं में एक साथ प्रसारित किया गया।