आरयू वेब टीम। कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन सीसीडी (‘कैफे कॉफी डे’) के मालिक व संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में बुधवार को मिला। सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे। उनका शव उल्लाल के निकट नदी किनारे आ गया था और स्थानीय मछुआरों ने उसे निकाला।
मैंगलुरू के विधायक यू टी खादर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मित्रों और संबंधियों ने इस बात की पुष्टि की है कि शव सिद्धार्थ का ही है। वहीं मंगलूरू पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा, ‘हमें शव आज सुबह मिला। इसकी पहचान के लिए परिवार वालों को पहले सूचित किया गया। हम शव को वेनलॉक अस्पताल में स्थानांतरित कर रहे हैं और आगे की जांच जारी रखेंगे।’
यह भी पढ़ें- #MeToo: क्वान एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक अनिर्बन ब्लाह ने की खुदकुशी की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस ने बचाया
गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन के संस्थापक सिद्धार्थ सोमवार को मैंगलुरु जाते समय संदेहास्पद परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए थे। सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग एवं तटीय पुलिस की टीमों ने उस पुल के नीचे नेत्रावती नदी के पानी में तलाश की थी, जहां 60 वर्षीय सिद्धार्थ को आखिरी बार देखा गया था।
पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता एसएम. कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी के पुल के पास सोमवार रात देखा गया था।
यह भी पढ़ें- पटना: रिटायर्ड IG की बेटी ने अपार्टमेंट से कूदकर दी जान, कल DM से होने वाली थी शादी
सिद्धार्थ सोमवार की दोपहर बेंगलुरु से हासन जिले के सक्लेशपुर के लिए निकले थे, लेकिन अचानक उन्होंने अपने कार चालक से मैंगलुरु चलने को कहा। पुलिस ने बताया कि नेत्रावती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ पिछले 36 घंटे से लापता थे। उनके लापता होने से पहले उनके मोबाइल फोन पर आयकर विभाग की दर्जनों कॉल आई थीं। इसके अलावा कर्नाटक के ही दो उद्योगपति भी फोन पर लगातार उनके संपर्क में रहे। पुलिस को प्राथमिक जांच में यह भी पता चला कि पिछले सप्ताह वीजी सिद्धार्थ की कुछ लोगों के साथ बैठक हुई थी। यह बैठक घर या दफ्तर में नहीं, बल्कि किसी अन्य जगह रखी गई। साथ ही पुलिस को वीजी सिद्धार्थ के फोन की जांच में यह जानकारी मिली थी कि पुलिस ने मंगलवार को सिद्धार्थ के बंगलुरू स्थित दफ्तर में पूछताछ की थी।