#MeToo: क्वान एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक अनिर्बन ब्लाह ने की खुदकुशी की कोशिश, ट्रैफिक पुलिस ने बचाया

मीटू कैंपेन
अनिर्बन दास ब्लाह (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

इंडिया की बड़ी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी क्वान इंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बन दास ब्लाह ने शुक्रवार को मुंबई के वाशी स्थित पुराने ब्रिज के पास सुसाइड करने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार घटना कल देर रात लगभग 12:30 बजे हुई।

घटना के विषय मे वाशी ट्रैफिक के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, ‘हमें जानकारी दी गई कि कोई अकेला व्यक्ति वाशी ब्रिज की तरफ सुसाइड करने जा रहा है। हम कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते थे और हमने वहां अंधेरे में जाल बिछा रखा था।

अनिर्बन ब्लाह को ब्रिज के बैरिकेड पर चढ़ता हुआ देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया और नीचे वापस ले आए। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘वह रो रहे थे। वह बहुत निराश और उदास भी लग रहे थे। हम उन्हें पुलिस के पास ले गए और उनकी समस्या के बारे में पूछा, जिस पर ब्लाह ने बताया कि ‘मीटू’ मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप की वजह से काफी निराश हूं।

यह भी पढ़ें- #MeToo: एमजे अकबर की निंदा कर बोलीं मायावती बेनकाब हुआ मोदी सरकार और BJP का महिला विरोधी चेहरा

उन्होंने आगे बताया कि ‘ब्लाह और उसका परिवार मानहानि के कारण काफी उदास थे। उन्होंने नौ अन्य पार्टनर्स के साथ क्‍वान इंटरटेनमेंट की स्थापना की थी और उनमें से चार लड़कियों ने उनपर मीटू अभियान के तहत सोशल मीडिया के जरिए उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिस वजह से उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। ट्रैफिक पुलिस ने ब्लाह की पत्‍नी को जानकारी दी और बाद में उन्हें वाशी पुलिस को सौंप दिया।

वहीं दूसरी ओर कंपनी का कहना है कि हम पूरी तरह से मीटू आंदोलन का समर्थन करते हैं और उन लोगों की निंदा करते हैं, जिन्होंने महिलाओं का किसी भी रूप या तरीके से शोषण किया है। बयान में यह भी कहा गया कि हम अपने कर्मचारियों के लिए एक ‘सेफ और सेक्योर’ कामकाजी माहौल सुनिश्चि कराना चाहते हैं।

इस संबंध में वाशी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल देशमुख ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि यातायात पुलिस ने अनिर्बन दास ब्लाह को हमें सौंप दिया, लेकिन हमने उनपर कोई चार्ज नहीं लगाया। उसने हमें बताया कि वह ब्रिज के पास सिर्फ वॉक करने के लिए आए थे। जब उनकी फैमिली आई तो हमने उन्हें छोड़ दिया।

बता दें कि अनिर्बन ब्लाह क्वान इंटरटेनमेंट के फाउंडर्स में से एक हैं। यह कंपनी बॉलीवुड में ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर और जैकलीन फर्नांडीज जैसे बड़े स्टार्स को मैनेज कर रही है।

यह भी पढ़ें-  एमजे अकबर के बचाव में BJP, शाह बोले, ये सच है या गलत’ देखना पड़ेगा