#MeToo: महिला पत्रकार ने एमजे अकबर पर लगाया रेप व धमकाने का आरोप, वाशिंगटन पोस्‍ट में बयां किया दर्द

आरयू वेब टीम। 

मोदी सरकार के लिए पहले ही सिरदर्द बने चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर अब अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय मूल की पत्रकार ने रेप करने व धमकाने का आरोप लगाया है।

पल्लवी गोगोई नाम की ये पत्रकार नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) में चीफ बिजनेस एडिटर हैं। उन्होंने ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ अखबार में एक कॉलम में इस पूरी घटना का जिक्र किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि एमजे अकबर के वकील ने महिला पत्रकार द्वारा लगाए गए इन आरोपों को झूठा करार दिया है।

‘एशियन एज’ में एडिटर-इन-चीफ रहते हुए अकबर ने अपने पद का किया दुरुपयोग’

नेशनल पब्लिक रेडियो की चीफ बिजनेस एडिटर पल्लवी गोगोई ने अपने कॉलम में लिखा है कि एमजे अकबर एक शानदार पत्रकार थे, लेकिन ‘एशियन एज’ अखबार में एडिटर-इन-चीफ रहते हुए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। गोगोई ने जब एशियन एज में नौकरी शुरू की थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। पल्लवी के मुताबिक घटना 1994 की है।

यह भी पढ़ें- इस्तीफा देकर बोले एमजे अकबर, झूठे आरोपों को निजी तौर पर दूंगा चुनौती

‘मैं अकबर की भाषा शैली से काफी प्रभावित थी’

पत्रकार गोगोई ने लिखा, ‘मैं उनकी भाषा शैली से काफी प्रभावित थी। मैं सोचती थी कि काश मैं भी ऐसा लिखूं, लिहाजा मैं उनका काफी सम्मान करती थी। ऐसे में उनकी गालियों को भी मैं सह लेती थी।’ पल्लवी ने बताया कि सिर्फ 23 साल की उम्र में गोगोई को अखबार में ओपिनियन पेज का एडिटर बना दिया गया, लेकिन उनका कहना है कि इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

मैं बेहद डर गई… मैं शर्मिंदा हो गई

पहली घटना को याद करते हुए गोगोई ने लिखा, ‘अकबर ने मेरी तारीफ की, लेकिन अचानक ही उसने मुझे किस कर लिया। मैं बेहद डर गई, मैं शर्मिंदा हो गई।’ गोगोई ने पूरी घटना अपने एक साथी को बताई।

यह भी पढ़ें- #MeToo: एमजे अकबर की निंदा कर बोलीं मायावती बेनकाब हुआ मोदी सरकार और BJP का महिला विरोधी चेहरा

ताज होटल के कमरे में बुलाया, नौकरी से निकालने की धमकी दी

पल्लवी ने बताया कि दूसरी घटना कुछ महीनों के बाद मुंबई में एक मैगजीन लांच के दौरान हुई। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ‘अकबर ने मुझे ताज होटल के कमरे में बुलाया। एक बार फिर से उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की। मैंने उन्हें धक्का दिया। उसने मेरे चहरे पर खरोंच मार दी। मैं रोते हुए वहां से भागी। उस दिन शाम को एक दोस्त को बताया कि मेरे चेहरे पर इसलिए खरोंच आ गई, क्योंकि मैं होटल में गिर गई थी।’ इस घटना के बाद वो दिल्ली लौट गई। दिल्ली में एमजे अकबर ने उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी।

‘मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए’

गोगोई ने बताया कि तीसरी घटना जयपुर की है। जब अकबर ने उन्हें एक स्टोरी करने के लिए जयपुर बुलाया था। उन्होंने लिखा, ‘होटल के कमरे में मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरा रेप किया। मैं शर्मिंदा हो गई, लेकिन उस वक्‍त मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। मुझे लगा कि शायद इस घटना पर कोई यकीन नहीं करेगा। मैंने खुद को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।’

यह भी पढ़ें- एमजे अकबर के बचाव में BJP, शाह बोले, ये सच है या गलत देखना पड़ेगा

एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप

बताते चलें कि एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आरोपों के बाद उन्हें मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे एमजे अकबर ने अपनी सफाई देने के बाद कानूनी रास्ता अपनाया है।