आरयू वेब टीम। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से राजभवन में मुलाकात की। अब्दुल्ला ने कहा कि हमने गवर्नर से राज्य के बारे में चर्चा की। हमें कुछ नहीं बताया जाता है। इस पर गवर्नर ने हमें बताया कि 370 को लेकर किसी ऐलान की तैयारी नहीं की जा रही है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं और मेरे साथियों ने गवर्नर साहब से मुलाकात की और यह जानने का प्रयास किया कि आखिर हो क्या रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए जब हमने अफसरों से बात की तो वह कहते हैं कुछ हो रहा है, लेकिन सही जवाब नहीं दे रहे।
यह भी पढ़ें- J-K: पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के घर में कार लेकर घुसे शख्स ने की तोड़फोड़, सुरक्षाबलों ने मारी गोली
वहीं गवर्नर से हुई बातचीत पर पूछे गए सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा कि गवर्नर साहब ने जो कल बयान जारी किया था उसी को दोबारा दोहराया। हमने आर्टिकल 35ए पर बात करने का प्रयास किया और यह भी कहा कि घाटी में 370 पर बात हो रही है तो उन्होंने हमें आश्वासन दिलाया कि उस दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा।
इसी बीच अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री खुद चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में चुनाव हो, सरकार बनें। अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में क्या हो रहा है? इसका सही जवाब नहीं मिल रहा। बस सरकार से अपील करना चाहता हूं कि सोमवार को जब संसद सत्र चले तो वहां से बताया जाए कि कश्मीर में क्या हो रहा है। किस दिशा की तरफ बढ़ रही है सरकार? बस इतना स्पष्ट कर दीजिए।
यह भी पढ़ें- हिरासत से छूटनें के बाद धरने पर बैठे अब्दुल्ला आजम नेे पूछा, BJP के धरने के समय कहां थी धारा 144
मालूम हो कि शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से अमरनाथ यात्रा रोके जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात की और कहा कि जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल बना हुआ है और लोग 35ए पर सवाल पूछ रहे हैं।