J-K: पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के घर में कार लेकर घुसे शख्स ने की तोड़फोड़, सुरक्षाबलों ने मारी गोली

फारूक अब्दुल्ला के घर
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस। फोटो साभार एएनआइ।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब उनकी आवासीय कालोनी के मेन गेट पर लगे बैरिकेड तोड़कर एक कार शनिवार सुबह अंदर घुस गई। उमर अब्दुल्ला के घर में मौजूद सुरक्षाबलों ने जबरन कार घुसाने की कोशिश कर रहे शख्स पर गोली चलायी, जिससे उसकी मौत हो गयी।

मामले पर जम्मू एसएसपी विवेक गुप्ता का कहना है कि घुसपैठिया मेन गेट को तोड़ा और अंदर घुस गया। वहां मौजूद ड्यूटी ऑफिसर्स से उसकी झड़प भी हुई, जिसमें ड्यूटी ऑफिसर्स भी घायल हुए। उसके अंदर घुसने के बाद वहां कई चीजों को नुकसान भी हुआ। उसे रोकने के लिए उसपर गोली चलानी पड़ी, जो ड्राइवर को लगी।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक नागरिक की मौत, तीन जवान घायल

बताया जा रहा है कि शख्स जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के निवास पर अपनी कार लेकर  घर की लॉबी में घुस गया था, सुरक्षाबलों ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर जब वह नहीं माना तो उसे गोली मारी गई। मारा गया व्यक्ति मेंढर का निवासी था। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

वहीं जम्मू जोन के आइजी एसडी सिंह जामवाल ने स्‍थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुर्फस शाह नाम के एक व्यक्ति ने एसयूवी में फारुख अब्दुल्ला के पुंछ स्थित घर में जबरन घुसने का प्रयास किया था। उसके पास हथियार नहीं थे। हमारी जांच जारी है।

बता दें कि बठिंडी इलाके में फारुख अब्दुल्ला ही नहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई बड़े नेता भी रहते हैं। इस इलाके के चारों ओर सुरक्षाबलों का बड़ा घेरा है। दूसरी ओर मृतक के पिता ने इस घटना पर कई सवाल उठाएं हैं। उन्‍होंने कहा है कि वह कल रात मेरे साथ था। वह डेली जिम जाता है और आज भी उसी के लिए निकला था। मैं जानना चाहता हूं उसे क्यों मारा गया? जब उसने गेट तोड़ा तो सिक्यॉरिटी गार्ड्स कहां थे? उन्होंने उसको गिरफ्तार क्यों नहीं किया।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर: BSF ने मार गिराया घुसपैठिया