आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजादी की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन द्वार पर झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में प्रदेश को लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए गुरुवार को सीएम ने कहा कि कश्मीर से 370 समाप्त कर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का निर्माण होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के टागेटग की बात करते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है। इसके लिए उत्तर प्रदेश को भी अपनी अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य तय करते हुए संकल्पबद्ध होकर काम करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- UP कैबिनेट: गौवंश पालकों को 30 रुपए प्रतिदिन भत्ते सहित इन 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानें धारा 370 पर क्या बोले योगी
मुख्यमंत्री आगे बोले कि 2018 इंवेस्टर्स समिट में पांच लाख करोड़ रुपए से भी अधिक के निवेश के प्रस्ताव हमें प्राप्त हुए। उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है। इस बात को पिछले दो वर्षों के दौरान रिकॉर्ड खाद्यान्न का उत्पादन करके किसानों ने साबित करके भी दिखाया है। दो वर्ष के दौरान प्रदेश के गन्ना किसानों का 72 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि का भुगतान करने में प्रदेश सरकार को सफलता प्राप्त हुई है। यह धनराशि 5-7 वर्षों से बकाया थी।
साथ ही आज सीएम ने कहा कि यह स्वाधीनता दिवस हमारे लिए एक संकल्प दिवस है। इस संकल्प दिवस पर समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे। साथ ही उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सर्वोत्तम अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ हम सभी जुड़ें।
प्रधानमंत्री ने आज क्या कहा जानने के लिए यहां क्लिक करें- लाल किले से PM ने सेना के लिए किया बड़ा ऐलान, धारा 370, आतंकवाद, जनसंख्या व इकोनॉमी को लेकर भी कहीं ये बातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों से भारत सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं में उत्तर प्रदेश अपना एक स्थान बना रहा है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।