कांग्रेसजन पद नहीं, देश व समाज को संवारने के लिए करतें हैं काम: राजबब्‍बर

कांग्रेसजन
कार्यक्रम को संबोधित करते राजबब्बर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आज जिस तिरंगे को हम सभी ने सलामी दी है उसके आदर में हम सब तिरंगे के नीचे एकत्र हैं। साथ ही आज हम आजादी के उन असंख्य ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को याद करने के लिए इकट्ठा हैं, जिन्‍होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिया।

ये बातें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर ने कही। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के साथ स्वावलंबी होकर जीने की कला दी और चरखे का माध्यम दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इतने सालों में कई दौर आए हम सभी को यह नहीं सोचना कि किन हालात में कांग्रेस है।

इस दौरान राहुल गांधी की बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की कमान जिस युवा नेता के हाथों में थी और जो लक्ष्य लेकर वह चल रहे थे और जो सवाल देश के सामने है, इसके देखते हुए कांग्रेसजनों को इस बात का एहसास है कि कांग्रेसजन पद के लिए नहीं बल्कि इस देश को सजाने, संवारने और समाज को एक करने के लिए काम करते हैं और राहुल गांधी ने इस रास्ते को और मजबूत किया। कांग्रेस के वर्तमान अध्‍यक्ष को लेकर राजबब्‍ब्‍र ने कहा कि आज हम सभी खुश हैं कि हमें सोनिया गांधी के रूप में एक अनुभवी, जिनके कण-कण में कांग्रेस की विजय पताका लेकर चलने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष होंगी सोनिया गांधी, CWC की बैठक में हुआ फैसला

वहीं राजबब्‍बर ने कांग्रेस महासचिव को लेकर कहा कि हम सभी दिल से इस बात के लिए कृतज्ञ हैं कि जब से प्रियंका गांधी ने राजनीत में पदार्पण किया है, तब से कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश में लगातार जनता के मुद्दों को लेकर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आज के दिन कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है, ताकि हमारा देश व समाज एकजुट रहे। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय में राजबब्बर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरूआत कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वजवन्दन एवं राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम से हुआ।

यह भी पढ़ें- सोनभद्र पहुंचीं प्रियंका ने नरसंहार कांड पीड़ितों का जाना हाल, कश्‍मीर से धारा 370 हटाने को लेकर भी दिया बड़ा बयान

इस मौके पर कांग्रेस सचिव जुबेर खान, सचिन नायक, पूर्व मंत्री राज बहादुर, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, सतीश अजमानी, श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी, डॉ. आरपी त्रिपाठी, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार पाण्डेय, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, सरबजीत सिंह मक्कड़, रेहान खालिद, आरपी सिंह,  अमित गुरू, आरती बाजपेयी, पीयूष मिश्रा, पंकज तिवारी, डॉ. हिलाल अहमद, डॉ. उमा शंकर पाण्डेय, अंशु अवस्थी,  सदफ जाफर, राजेश सिंह, आयाज खान ‘अच्‍छू’, जय करन वर्मा, जयंत चौधरी समेत कांग्रेस के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता माजूद रहें।