राज्‍यपाल ने बांधी CM योगी, डिप्‍टी सीएम व विधानसभा अध्‍यक्ष को राखी, कहा त्योहार ही नहीं संस्कार भी है रक्षाबंधन

योगी को राखी
सीएम योगी को राखी बांधतीं राज्यपाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। स्‍वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचें। जहां राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री को राखी बांधी। इस मौके पर राज्‍यपाल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के घर जाकर उन्‍हें भी राखी बांधी।

वहीं आज राजभवन में ध्वजारोहण के बाद रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। राजभवन में राज्यपाल ने  सत्य सांई बाबा पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय, केयर एजुकेशनल ट्रस्ट, दिव्यांग बच्चों सहित राजभवन के  अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों को भी राखी बांधी। इसी क्रम में राज्यपाल ने राजभवन में प्रवास करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के बच्चों को भेजकर सेना के जवानों व जेल बंदियों को भी राखी बंधवाई। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ त्योहार ही नहीं, बल्कि एक संस्कार है जो जीवन में रिश्तों के महत्व को समझाता है।

राजभवन में हुआ स्वल्पाहार कार्यक्रम का आयोजन

इसके साथ ही आज राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी दाऊजी गुप्त, मोहम्‍मद साबिर व अन्य का अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मान किया।

यह भी पढ़ें- जानें राज्‍यपाल ने क्‍यों कहा, विधानसभा अध्‍यक्ष की लेखनी से उन्‍हें होती है ईर्ष्‍या

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, राज्यमंत्री सुरेश पासी, राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा, महापौर डॉ. संयुक्‍ता भाटिया,  मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पाण्डेय, डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, मुख्य सूचना आयुक्‍ता जावेद उस्मानी, कुलपतिगण एवं विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित थे।

इससे पूर्व राज्यपाल ने राजभवन प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा उनके परिजन भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित बच्‍चों में मिठाई बांटी।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, मिलकर रहने व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है ईद-उल-अज़हा, मायावती-अखिलेश ने भी दी बकरीद की बधाई